विशेष उपलब्धि (सह-शैक्षणिक गतिविधि)
“पुण्यश्लोक राजमाता अहिल्या देवी होलकर : व्यक्तित्व एवं कृतित्व विषय पर आयोजित साप्ताहिक पखवाड़ा
(दिनांक 14 अक्टूबर से 26 अक्टूबर 2024) के अंतर्गत पंडित सुंदरलाल शर्मा (मुक्त) विश्वविद्यालय, छत्तीसगढ़, बिलासपुर में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
यह कार्यक्रम महिला समग्र विकास प्रकोष्ठ एवं उच्च शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर आयोजित निबंध एवं भाषण प्रतियोगिता में
डी. ए. वी. इस्पात पब्लिक स्कूल, नंदिनी माइंस की प्रतिभाशाली छात्रा नव्या साहू (कक्षा आठवीं) ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए माध्यमिक स्तर पर निबंध प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त किया।
उनके इस सराहनीय प्रदर्शन हेतु उन्हें ₹2500/- (रुपये दो हजार पाँच सौ) की नकद पुरस्कार राशि एवं प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

